इनपुट डिवाइस इन हिंदी ? Input Devices in Hindi

जैसा की आप लोग जानते है कि हमने पिछले लेख में बताया था की कम्प्यूटर कोई एकल डिवाइस नहीं है, बल्कि यह  कई सारे यंत्रो से मिलकर बना है | उन सभी यंत्रो को आज हम इस लेख में जानेंगे तो चलते इनके बारे में जानने की कोशिश करते है |
सामान्यतः कम्प्यूटर के यंत्रो को दो भागों में बाँटा गया है 

जो इस प्रकार है 

1. Input Device - (निविष्ट यन्त्र )
2. Out put Device - (उत्पादन यन्त्र )


(निविष्ट यन्त्र ) Input Device -

Input Device वो Device होती है जिनकी सहायता से हम कंप्यूटर को इनपुट प्रदान करते है कुछ Input  

Devices की हम इस लेख में चर्चा करेंगे तो चलिए कुछ इनपुट डिवाइस को बारे में जानते है |

माउस ( Mouse) 

Mouse एक इनपुट डिवाइस है जिसकी सहायता से हम computer को command के द्वारा Input देते है | Mouse 

के द्वारा हम Curser or Pointer को नियंत्रित करते है इसे हम Pointing Device भी कहते हैं| Mouse की   

सहायता से हम कम्प्यूटर के अंदर फाइल और फ़ोल्डर को एक जगह से दूसरी पर ले जा सकते है |

कीबोर्ड (Keyboard) 




Keyboard भी हमारी एक इनपुट device हैं इसकी सहायता से हम कोई नाम जैसे अजय लिखते हैं तो वो तुरंत 

Monitor पर Display हो जाता है इस प्रकार हैं कोई भी Word key use करके इनपुट दे सकते है | कीबोर्ड की 

सहायता से हम कम्प्यूटर के अंदर टाइपिंग कर सकते है ब्लोग लिख सकते या कोई कहानी लिख सकते है 

स्कैनर (Scanner)



स्कैनर भी हमारे कम्प्यूटर की इनपुट डिवाइस है, जब हम कोई डॉक्यूमेंट या फोटो स्कैनर के अंदर रख कर 

स्कैन करते है तो वह डॉक्यूमेंट या फोटो तुरंत हमारे कंप्यूटर के स्क्रीन पर दिख जाता है इसलिए यह हमारी 

इनपुट डिवाइस कहलाती है 

लाइट पेन (Light Pen)


लाइट पेन भी हमारी एक इनपुट डिवाइस है जिसकी सहायता है हम एक लाइट-सेंसिटिव वैंड के रूप में कंप्यूटर 

के CRT टीवी सेट या मॉनिटर के साथ प्रयोग किया जाता है। यह उपयोगकर्ता को प्रदर्शित वस्तुओं को इंगित 

करने की अनुमति देता है, या स्क्रीन पर खींचता है, ये डिवाइस स्क्रीन पर डेटा को हेरफेर और हाइलाइट करने 

काम करता है 

जॉयस्टिक (Joystick)



जॉयस्टिक एक इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग हम कम्प्यूटर के अंदर वीडियो गेम खेलने और नियंत्रित करने  

के लिए किया जाता है ! जॉयस्टिक एक छड़ीनुमा आधार की सहायता से किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है,  

यह कीबोर्ड की तुलना में काफी लचीला होता है 


MICR मशीन 


MICR (Magnetic Ink Character Recognition) मशीन एक इनपुट डिवाइस है जिसक उपयोग ज्यादातर बैंको 

में चेक की जाँच करने के लिए किया जाता है 

बैंक के चेक पर एक चुम्बनीक स्याही से लिखे हुए नंबर और अक्षरो को पढ़ने और उस चेक की वास्तविकता का 

पता लगाती है की यह चेक जाली या नकली तो नहीं है जब हम चेक को MICR मशीन के अंदर रखते है, तो यह 

मशीन तुरंत चेक पर लिखे हुए नंबर और अक्षरों को पढ़ कर कंप्यूटर की स्क्रीन पर परिणाम दे देती है 



आज आपने क्या सीखा ?
मुझे आप लोगो से यही उम्मीद है कि यह लेख "Input Devices in Hindi "आपको बहुत पसंद 
आया होगा ! हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम आप लोगो को पूरी  जानकारी भेज सके जिससे 
आप कही और न जा कर इस लेख से ही पूरी जानकारी प्राप्त कर सके ! यदि आपके मन में इस 
लेख के सन्दर्भ में कोई संदेह हो तो आप है या फिर कोई सुधार चाहते है तो आप हमें नीचे दिए 
गए "Comment" Box में लिख कर भेज सकते है !










LK Compu Learn

एक टिप्पणी भेजें

if you have any doubt Please let me know

और नया पुराने