आउटपुट डिवाइस इन हिंदी ? Output Devices in Hindi

पिछले लेख में हमने जाना था की इनपुट डिवाइस क्या होती है तो चलिए आज हम इस लेख में 

आउटपुट डिवाइस के बारे में जानेंगे जैसा की आप सभी तो पता होगा कि कम्प्यूटर कई सारे 

यंत्रो से मिलकर बना है उन यंत्रो में आउटपुट डिवाइस भी आते है जो इस प्रकार है 

Monitor मॉनिटर 


मॉनिटर कम्प्यूटर का एक अभिन्न हिस्सा होता है जिसकी सहायता से किसी भी किये हुए कार्य को 

मॉनिटर पर प्रदर्शित करते है जब हम कीबोर्ड की सहायता से कुछ भी लिखते है तो वो सब जो हमने 

लिखा वो हमें मॉनिटर पर दिखाई देता है! इसलिए इसे आउटपुट डिवाइस कहते है !

मॉनिटर भी कई प्रकार के होते है जैसे-

CRT = Cathode Ray Tube

LCD = Liquid Crystal Display

LED = Light Emitting Diodes)

CRT Monitor - कम्प्यूटर की दुनिया में सबसे पहले CRT  Monitor का चलन शुरू हुआ था इसप्रकार के 

मॉनिटर बहुत भारी और काफी बड़े हुआ करते थे ! इसमें चित्रो को इलेक्ट्रॉनिक बीम के द्वारा प्रकाश डाला जाता 

था !

प्रिंटर Printer


प्रिंटर भी हमारे कंप्यूटर की एक output Device है जब हम। हम कोई डॉक्यूमेंट बनाते हैं तो हम 

चाहते है कि को जो हमने डाटा बनाया है उसका प्रिंट एक कागज पर लेना है तो उसके लिए हम  

प्रिंटर का प्रयोग करते हैं |

स्पीकर Speaker

स्पीयर एक Output Device होती है जब हम कोई गाना या कोई फिल्म देखते हैं तो हमारा कंप्यूटर 

इसको प्रोसेस करके आवाज के रूप में आउटपुट देता है इसलिए इसे भी आउटपुट डिवाइस कहते 

हैं|












LK Compu Learn

एक टिप्पणी भेजें

if you have any doubt Please let me know

और नया पुराने