कम्प्यूटर का अविष्कार किसने किया Who invented Computer?
कम्प्यूटर का अविष्कार किसने किया इस प्रशन का कोई सही उत्तर नहीं मिला है क्योंकि कंप्यूटर कोई एक एकल
मशीन नहीं है बल्कि यह बहुत सारे Electronic Devices से मिलकर बनता है जैसे- कीबोर्ड, माउस, प्रोसेसर, हार्ड
डिस्क, मदर बोर्ड, रैम इत्यादि !
जैसा की आप लोग जानते हैं कि "कंप्यूटर क्या है" उसके बाद हम आज जानेंगे कि "कम्प्यूटर का अविष्कार
किसने किया था" और कैसे हुआ कम्प्यूटर का इतिहास क्या था ? फिर देर किस बात की है, चलिए जानते है इसके
बारे मे जानने की कोशिश करते है ?
तो हम बात करते है 19वी सदी की जब Charles Babbage नामक एक "English Mechanical Engineer" ने
सबसे पहले "Mechanical Computer" Invented किया था ! उसके बाद काफी सारे प्रयासों और प्रोयोगो के बाद
Charles Babbage ने सन 1822 ईस्वी में एक "Difference Engine" बनाया जिसमे पहले की अपेक्षा बहुत सुधार
किया गया उसके बाद सन 1837 में "General Mechanical Computer" पहला कम्प्यूटर बनाया ! उसके बाद इस
कंप्यूटर में Punch Card के द्वारा Input दिया जाता था जिससे यह कंप्यूटर कार्डो पर पंच करके संख्याओं को
पढ़ता था !उसके बाद World War II के दौरान पहला "Programmable General Electronic Digital Computer" सँयुक्त अमेरिका के द्वारा बनाया था जिसके कुछ समय के बाद अमेरिका के भौतिक विज्ञानी John Mauchly, और
American engineer J. Presper Eckert और उनके सहयोगियो ने "University of Pennsylvania" नामक स्थान
जो कि "Philadelphia" "United of State" पर स्थित है वहाँ पर एक कम्प्यूटर बनाया जिसका नाम था ENIAC
(Electronic Numerical Integrator and Computer ) सन 1943 से इस कम्प्यूटर पर काम शुरू किया !
ENIAC (Electronic Numerical Integrator and Computer ) University of Pennsylvania"
ENIAC कम्प्यूटर आकर में बहुत बड़ा था जो एक पूरे बड़े 50 बायीं 30 फुट के कमरे में Setup किया गया था
जिसमे लगभग 40 पैनल लगाए गए थे इसका आकर तीन दीवारों सहित U जैसी आकृति का था,
प्रत्येक पैनल का आकार 2 फुट चौड़ा 2 फुट गहरा और 8 फुट ऊँचा था ! उसके साथ ही 17,000 Vacuum tubes,
70,000 Resistors, 10,000 Capacitors, 6,000 Switches, और 1,500 relays लगे हुए थे ! ENIAC जब चलता
था तो लगातार 174 Kilo Watt Heat पैदा करता था जब यह कम्प्यूटर चालू होता था तब पूरे Philadelphia शहर
की बिजली चली जाती थी तब ये Start होता था ! उसके बाद ENIAC कंप्यूटर पूर्ण रूप से सन 1946 में बनकर
तैयार हुआ इसे औरबाद के कंप्यूटरों को पहली पीढ़ी के कंप्यूटर के रूप में जाना जाता है।
( Vacuum tubes)
( Resistors )
(Switches)
आज आपने क्या सीखा ?
मुझे आप लोगो से यही अपेक्षा है कि यह लेख "कम्प्यूटर का अविष्कार किसने किया "आपको बहुत पसंद आया होगा ! हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम आप लोगो को पूरी जानकारी भेज सके जिससे आप कही और न जा कर इस लेख से ही पूरी जानकारी प्राप्त कर सके ! यदि आपके मन में इस लेख के सन्दर्भ में कोई संदेह हो तो आप है या फिर कोई सुधार चाहते है तो आप हमें नीचे दिए गए "Comment" Box में लिख कर भेज सकते है !